BPCL

निरंतरता का अभियान

 

संधारणीयता का एक कारण

भारत पेट्रोलियम में हम इस बात से पूरी तरह से अवगत हैं कि हम जिस सेक्टर से संबंध रखते हैं, उसे देखते हुए, हमें संसाधनों, पर्यावरण और समाज की संधारणीयता के प्रति एक संभावित खतरे के रूप में आंका जाता है। यह वही दृष्टि है जो देश में हमारी भूमिका को और अधिक महत्वपूर्ण बनाता है।

हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम अपने प्रत्येक मुख्य संधारणीयता विकास के मुद्दों के लिए सुपरिभाषित लक्ष्यों और सूचकों के साथ संधारणीय आचरणों को समाहित करें। हमारी प्राथमिकता है ऊर्जा और प्रचालन क्षमताओं को बढ़ाना, प्रक्रियाओं और प्रौद्योगिकियों को बेहतर बनाना ताकि हम पर्यावरण एवं तत्पश्चात विभिन्न शेयरधारकों पर पड़ने वाले हमारे प्रभाव को कम करने में सफल रहें।

हमारी प्राथमिकता की सूची में एक स्वास्थ्य, सुरक्षित एवं रक्षित कार्य-स्थल निर्मित करना हमेशा से सर्वप्रथम रहा है और हम निरंतर इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रणालियों एवं प्रथाओं के अनुसंधान एवं उसे उन्नत बनाने में लगे हुए हैं।